Monday 9 May 2016

दुसरे कंप्यूटर या मोबाइल में Log In फेसबुक को Log Out कैसे कर्रें ?


Facebook वर्त्तमान समय का सबसे ज्यादा उपयोग होने वाली Social Sites है. ऐसे में जाहिर सी बात है कि हम हर जगह इसका उपयोग करते हैं. Privacy के लिहाज से ये जरुरी है कि किसी दुसरे के Computer या Mobile में इसे चलाने के बाद इसे Log Out कर दिया जाये. लेकिन सोचिये अगर क्या हो अगर इसे हम Log Out करना भूल जाएँ ? या किसी Cyber Cafe में फेसबुक चलाकर इसे Log Out करना भूल जाएँ ?


Log%2BOut
How to Log Out Facebook From Other Computers and Mobiles ?


Don't Worry ! मैं आपको बताने जा रहा हूँ वो Trick जिसके द्वारा आप किसे दुसरे कंप्यूटर या मोबाइल में Log In फेसबुक को अपने कंप्यूटर या मोबाइल से Log Out कर सकते हैं :) यही नहीं आपके द्वारा Log In किये गए सारे Device से Log Out कर सकते हैं. है न मजेदार ?

इस प्रकार आप अपने Privacy को तो बरक़रार रख सकते हैं और साथ ही इसके गलत उपयोग को भी रोक सकते हैं. तो आइये जानते हैं इस Trick का उपयोग कैसे करें.

How to Log Out Facebook From Other Computers?


Step 1 > अपने फेसबुक अकाउंट में Log In करें.

Step 2 > अब सबसे ऊपर Notification Bar के सबसे लास्ट वाले Arrow क्लिक करके Settings पर क्लिक करें.

Step 3 > वहां पर Security Tab पर Click करें. आप चाहें तो Directly यहाँ से Click करके Security Tab में जा सकते हैं. आपको निचे दिखाए गए Figure जैसा Option दिखेगा.

Securiy%2BOn%2BCom
Security Tab on Computer



Step 4 > अब निचे दिखाए गए Figure के अनुसार "Where You're Logged In"  के Edit आप्शन पर क्लिक करें. यहाँ पर आपको वो सभी Devices के Information मिल जाएगी जिससे आपने Log In किया है.


End%2BActivity
End All Activity


Step 5 > अब आप चाहें तो Figure में दिखाए गए "End All Activity" आप्शन पर क्लिक करके एक साथ सभी Devices से Log Out हो सकते हैं. या फिर आप जिस Device से Log Out होना चाहते हैं उसके निचे वाले आप्शन "End Activity"  पर क्लिक करके Log Out हो सकते हैं.



How to Log Out Facebook From Other Mobiles?



Step 1 > m.facebook.com पर जाकर अपने फेसबुक अकाउंट में Log In करें.

Step 2 > अब सबसे निचे स्थित Settings & Privacy वाले आप्शन पर क्लिक करें. सहायता के लिए Figure देखें.


Setting%2BAnd%2BPrivacy
Settings and Privacy


Step 3 > वहां पर स्थित Security Tab पर Click करें. सहायता के लिए Figure देखें.


Security
Security on Mobile


Step 4 > अब निचे दिखाए गए Figure के अनुसार "Active Sessions" आप्शन पर क्लिक करें. यहाँ पर आपको वो सभी Device के Information मिल जाएगी जिससे आपने Log In किया है.

Active%2BSessions
Active Sessions



Step 5 > अब आप चाहें तो Figure में दिखाए अनुसार जिस-जिस Device से Log Out होना चाहते हैं उसके चैक बॉक्स को √ सिलेक्ट कर दें और सबसे निचे आकर Remove Selected पर क्लिक करें इस प्रकार आप वो सभी Device से Log Out हो जायेंगे जिससे आप होना चाहते हैं.

Remove%2BSelected
Remove Selected




तो दोस्तों, कैसे लगी Facebook से Related ये मजेदार Tricks ?

आशा है आपको ये Tricks पसंद आयी होगी अगर हाँ तो इसे अपने दोस्तों के साथ Share करना न भूलें.

No comments:

Post a Comment