Tuesday 17 May 2016

वॉट्सऐप के 11 नए फीचर्स जिनके बारे में हर किसी को क्‍या जानना चाहिए?

वॉट्सऐप अब सात साल का हो गया है। पूरी दुनिया में लगभग एक अरब लोग अपनो दोस्11 New WhatsApp Featuresतों और परिवार तक पहुंचने के लिए वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं| हाल ही में वॉट्सऐप एक अरब युजर्स क्लब में शामिल हो गया हैं। यह पृथ्वी के हर सात लोगों मे से एक व्यक्ती उनके दोस्तों और उनके परिवार के साथ संपर्क में रहने के लिए वॉट्सऐप का इस्तेमाल करता हैं|
http://sh.st/PbLwx
लगभग सभी युजर्स के मोबाइल पर वॉट्सऐप आज मौजूद हैं| वॉट्सऐप का अपडेट नोटिफिकेशन नियमित रूप से आता हैं और आप इसे अपडेट भी करते हैं| लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन सभी अपडेटस् में आप को क्या नया मिल रहा हैं? यदि आप नहीं जानते हैं तो आप वॉट्सऐप के कई फीचर्स को मिस कर रहे हैं|
यहाँ WhatsApp के कुल और दिलचस्प फीचर्स है जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए।


1) व्हाट्सऐप अब हुआ फ़्री:
वॉट्सऐप की सर्विस पहले साल तक पूरी तरह फ्री रहती थी और इसके बाद हर साल एक डॉलर सब्स्क्रिप्शन फ़ीस देनी होती थी। लेकिन अभी WhatsApp ने अपने ब्लॉग के माध्यम से, औपचारिक तौर घोषणा की कि अब व्हाट्सएप पर साल भर के इस्तेमाल के बाद लगने वाली सब्स्क्रिप्शन फ़ीस नहीं लगाई जाएगी|


2) एक बार में 256 लोगों के साथ ग्रुप चैट करें:
वॉट्सऐप में ग्रुप के मेंबर्स कि सीमा सिर्फ 100 थी जिसे अब 256 तक बढ़ाया गया हैं| इसलिए अब आपके परिवार, दोस्तों और सहयोगियों के साथ संपर्क में रहने के लिए वॉट्सऐप बहुत बढ़िया तरीका है। ग्रुप में जादा लागो को एड करने के साथ ही आप असीमित ग्रुप भी बना सकते हैं|


3) मैसेज को बुकमार्क करें:
अब तक हम महत्वपूर्ण ईमेल के लिए स्टार का उपयोग कर रहे हैं। लेकिन अब से वॉट्सऐप मे भी यह फीचर शामिल हो गया हैं| स्टार मैसेज फीचर आपको विशेष मैसेज को हाइलाइट और पिन कर सकते हैं, जिससे आप बाद में इसे क्विकली रेफर कर सकते हैं|
मैसेज को स्टार करने के लिए –Star a message in whatsapp1- WhatsApp New features
  • जिस मैसेज को स्टार करना हैं उसपर टैप और होल्ड करें|
  • स्क्रीन के उपर प्रकट हुए स्टार आइकन पर टैप करें|





स्टार किए मैसेज को देखने के लिए –Star a message in whatsapp2- WhatsApp New features
  • वॉट्सऐप ओपन करें|
  • मेनू बटन पर टैप करें।
  • स्टार मैसेज पर टैप करें।





4) चैट का बैकअप गूगल ड्राइव पर ले:
वॉट्सऐप के पहले वर्जन में आप सिर्फ लोकल बैकअप ले सकते थे जो ऑटोमेटिक हर दिन सुबह 2 बजे रन होता हैं और फोन पर ही डेटाबेस कि एक फ़ाइल सेव हो जाती हैं| लेकिन वॉट्सऐप इस्तेमाल करने वाले ज्यादातर यूजर्स इस बात को नहीं जानते होंगे कि सभी मैसेज का बैकअप गूगल ड्राइव पर भी लिया जा सकता है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह हैं कि आप अपने मैसेज को हमेशा के लिए सेफ रख सकते हैं और यदि आप एंड्रॉयड फोन स्विच करते है या नया फोन लेते हैं तो आप वॉट्सऐप के सभी चैट और मीडिया को आसानी से रिस्टोर कर सकते हैं| गूगल ड्राइव का उपयोग करने के लिए, सुनिश्चित करें कि आपका डिवाइस गूगल ड्राइव के साथ सिंक हैं और फोन पर पर्याप्त फ्री स्पेस के साथ गूगल प्ले सर्विस आपके फोन पर इंस्टाल हैं|
गूगल ड्राइव पर बैकअप लेने के लिएWhatsApp backup on Google drive- WhatsApp New features –
  • वॉट्सऐप को ओपन करें|
  • Menu Button > Settings > Chats and calls > Chat backup पर जाएं|
  • Back up to Google Drive पर टैप करें और अपनी पसंद के हिसाब से बैकअप फ्रीक्वेंसी के लिए Daily, Weekly, Monthly का ऑप्शन चुने या तत्काल बैकअप करने लेने के लिए Back Up पर टैप करें|
इसके साथ Back up over के ऑप्शन में Wi-Fi या Wi-Fi and Cellular चुनें।
अब वॉट्सऐप के मैसेज का बैकअप गूगल ड्राइव पर शुरू हो जाएगा।




5) चैट को क्लियर करने का आसान रास्ता:
अगर वॉट्सऐप मे पुराने मैसेज रखने का कोई कारण नहीं हैं तो चैट को क्लियर करने के लिए अब वॉट्सऐप मे कई ऑप्शंस हैं|
  • WhatsApp > Menu Button > Settings > ChatClear Messages in all chat- WhatsApp New featuress and calls मे जाए|
  • निचे स्क्रॉल करें और Clear all chats पर टैप करें|
  • यहाँ आपको तीन ऑप्शंस देखेंगे all messages, messages older than 30 days, या messages older than 6 months|इनमे से काई एक ऑप्शन पर टैप करें|








6) चैट स्क्रीन से किसी चैट को हाइड करें:
क्या आप किसी के साथ हुए कनवर्सेशन को हाइड करना चाहते हैं या चैट स्क्रिन से अनावश्यक चैट को हाइड करना चाहते हैं? वॉट्सऐप मे अब यह भी संभव हैं| Archive Chat के फीचर से आप किसी के साथ हुए कनवर्सेशन को छिपा सकते हैं और बाद में जरूरत पड़ने पर इसे एक्सेस कर सकते हैं| कनवर्सेशन को और अच्छी तरह से ऑर्गेनाइज करने के लिए आप ग्रुप या व्यक्तिगत चैट को आर्काइव कर सकते हैं|
नोट: आर्काइव चैट का उपयोग करके चैट को डिलीट नही किया जाता या एसडी कार्ड पर बैकअप नही लिया जाता|
चैट को आर्काइव करने के लिए –
  • चैट स्क्रीन में, जिस चैट को हाइड करना हैं उस पर लंबे समय प्रेस करें|
  • पॉप-अप मेनू में से Archive chat को सिलेक्ट करें|
  • चैट अब आर्काइव हो जाएगा और आपकी चैट स्क्रीन पर दिखाई नहीं देगा।
Archive Chat - WhatsApp New features
चैट को अनआर्काइव करने के लिए –
  • चैट स्क्रीन के निचे स्क्रॉल करे|
  • Archived chats पर टैप करें|
  • जिस चैट को अनआर्काइव करना हैं उसपर लंबे समय तक प्रेस करें|
  • पॉप-अप मेनू में से Unarchive chat को सिलेक्ट करें|

सभी चैट को आर्काइव करने के लिए-
  • WhatsApp के मुख्य चैट स्क्रीन से Setting ऑप्शन में जाएं।
  • Chats and calls का ऑप्शन सिलेक्ट करें।
  • Chat settings screen से Archive all chats पर टैप करें|

जब इस कनवर्सेशन मे काई नया मैसेज प्राप्त होता है तो आर्काइव चैट दुबारा दिखाई देती हैं|



7) अपने फेवरेट चैट के लिए एक होमस्क्रीन शॉर्टकट बनाएं:
क्या आप लगातार कुछ फ्रेंड्स के साथ चैट करते हैं? यदि हां, तो आप इन फ्रेंड्स या ग्रुप के लिए अपने एंड्रॉइड होमस्क्रीन पर एक शॉर्टकट आइकन बना सकते हैं। इसके बाद इस आइकन पर टैप करके आप सीधे चैट पर जा सकते हैं।
  • वॉट्सऐप में जिस कनवर्सेशन का शॉर्टकट बनाना चाहते हैं उसपर लंबे समय तक प्रेस करें|
  • ऑप्शंस कि एक लिस्ट दिखाई देगी, यहां Add conversation shortcut को चुनें|
  • अब इस कॉन्टैक्ट का प्रोफाइल पिक्चर फोन के होमस्क्रीन पर दिखाई देगा| इसपर टैप कर आप सीधे इनके साथ चैट कर सकते हैं|



8) मैसेज को अनरीड मार्क करें:
अगर आपको किसी मैसेज को रिप्लाइ करना है, लेकिन बाद में तो इस बात कि अधिकMark as unread- WhatsApp New featuresसंभावना है कि आप रिप्लाइ करना भूल जाएंगे| इस मामले में आप इन मैसेज को Unread मार्क कर सकते हैं, इस मैसेज को बाद में रिप्लाइ करने के लिए आपको विजुअल रिमाइंडर देगा|
मैसेज को अनरीड मार्क करने के लिए चैट पर लंबे समय तक प्रेस करें और फिर Mark as Unread का ऑप्शन चुनें|
लेकिन यह सिर्फ आपके फोन पर अनरीड दर्शाता हैं और चैट के अंदर के सभी रीड मैसेज पर इसका काई असर नही होगा| इस मैसेज के प्राप्तकर्ता अभी भी देख सकते है कि आपने यह मैसेज रीड किया हैं|





9) लोगों और ग्रूप के लिए कस्टम नोटिफिकेशन चुनें:
वॉट्सऐप के नए वर्जन में आप अपने फेवरेट कॉन्टैक्ट के लिए कस्टम नोटिफिकेशन चुन सकते हैं| नोटिफिकेशन सेटिंग में अलग अलग कॉन्टैक्ट के लिए या ग्रूप के लिए sounds, in-app notifications, banners और message previews के ऑप्शंस होते हैं|
Custom Notifications - WhatsApp New featuresनोटिफिकेशन सेटिंग को कस्टमाइज़ करने के लिए –
  • WhatsApp के Setting ऑप्शन में जाएं।
  • अब Notifications का ऑप्शन सिलेक्ट करें।
  • यहाँ tones, vibration length, light, popup notifications, call ringtone के ऑप्शंस मिलेंगे|

इसके साथ ही किसी ग्रूप के लिए भी नोटिफिकेशन सेटिंग को कस्टमाइज़ किया जा सकता हैं –
  • जिस ग्रूप के लिए नोटिफिकेशन सेटिंग को कस्टमाइज़ करनी हैं उस ग्रूप मे जाएं|
  • स्क्रीन के उपर से More मे जांए|
  • अब  Group info  > custom notifications को चुने|


10) वॉट्सऐप के माध्यम से डॉक्युमेंट्स को भेजे:
वॉट्सऐप से आप जिस तरह से मीडिया, कॉन्टैक्ट या लोकेशन भेजते हैं उसी तरह से आप कॉन्टैक्ट को अब डॉक्युमेंट्स भी भेज सकते हैं| लेकिन कृपया ध्यान रखें कि भेजने के लिए वॉट्सऐप इस समय केवल पीडीएफ फाइलों को सपोर्ट करता हैं जिसके फ़ाइल कि मैक्सिमम साइज 100 एमबी है।
वॉट्सऐप से पीडीएफ फाइल भेजने कSend document1- WhatsApp New features लिए –
  • चैट को ओपन करें|
  • स्क्रीन के टॉप पर पिन आइकन को टैप करें।
  • Document का ऑप्शन सिलेक्ट करें।
  • जो डॉक्युमेंट भेजना हैं वह सिलेक्ट करें और पॉप अप से Send को सिलेक्ट करें|







11) अपने कॉन्टैक्ट को अपना लोकेशन भेजें:
वॉट्सऐप से अब आप अपने किसी भी कॉन्टैक्ट को आप अभी जहां हैं उसका लोकेशन भेज सकते हैं| इस फीचर से आप अभी जिस कॉफी शॉप, पार्क, रेस्तरां या कुछ अन्य स्थान पर हैं उसका सटीक लोकेशन भेज सकते हैं| इससे उन्हे आपके करंट लोकेशन का एड्रेस बताने के होने वाले कन्फ्यूजन को दूर कर सकते हैं|
वॉट्सऐप से लोकेशन भेजने के Share Location- WhatsApp New featuresलिए –
  • चैट ओपन करें।
  • स्क्रीन के टॉप पर पिन के आइकन पर टैप करें।
  • Location का ऑप्शन सिलेक्ट करें|
यहाँ से आप अपने चैट को एड्रेस बुक से कॉन्टैक्ट, वीडियो, ऑडियो भी भेज सकते हैं|

No comments:

Post a Comment