Friday 3 June 2016

एंड्रॉयड फोन में ऐसे छुपाए फाइल-फोल्डर !

आज हम आपको बताते हैं कि बिना किसी अतिरिक्त एप के अपने महत्तवपूर्ण फाइल-फोल्डर को एंड्राइड मोबाइल में कैसे छुपा सकते हैं!




 सबसे पहले अपने एंड्रॉयड फोन के मेन्यू में जाकर फाइल मैनेजर को ओपेन करें ,यहां आप एसडी कार्ड या इंटरनल स्टोरेज में जहां फाइल को हाइड करना चाहते हैं एक फोल्डर बनाएं ! फोल्डर बनाने का ऑप्शन उपर दाईं ओर सेटिंग में मिलेगा ,न्यू फोल्डर पर क्लिक करते ही फोल्डर का नाम देने का ऑप्शन आएगा वहां आप नाम से पहले डॉट ‘.’ का उपयोग करें और ओके कर दें,फोल्डर बनते ही यह फाइल हाइड हो जाएगी! 

इस फोल्डर को दुबारा देखने के लिए फाइल मैनेजर में फिर से सेटिंग में जाएं जहां हाइड सिस्टम फाइल्स ऑप्शन को डिसलेक्ट कर दे अब फाइल मैनेजर में यह फोल्डर दिखाई देने लेगेगा! 

No comments:

Post a Comment