Monday 7 September 2015

गूगल क्रोम के 5 मजेदार फीचर


साधारण तौर देखा जाये तो गूगल क्रोम केवल एक वेब ब्राउज़र है जिसकी मदद से आप इंटरनेट का लाभ ले पाते हैं, लेकिन यह अकेला वेब ब्राउज़र नहीं है। तो फिर ऐसा क्‍या है जो इसे दूसरे वेब ब्राउज़र अलग बनता है। वो कौन सी विशेषतायें है तो गूगल क्रोम को वेब ब्राउज़र से कहीं बढकर बनाती है, इसे भीड से अलग करती हैं। ये कैसे आपके इंटरनेट सर्फिंग अनुभव को और भी बेहतर बना सकता है। लेकिन हॉ अगर अापका ब्राउजर पुराना है तो उसे अपडेट जरूर कीजिये। 

1- कैल्‍क्‍यूलेटर और इकाई कन्वर्टर

गूगल क्रोम को गूगल ने बनाया है, इसी वजह से गूगल ने इसमें कुछ खास सर्च फीचर भी जोड दिये हैं जैसे आप कैल्‍क्‍यूलेटर और इकाई कन्वर्टर का प्रयोग आप सीधे-सीधे गूगल क्रोम वेब ब्राउज़र के एड्रेसबार से कर सकते हैं-
  • इंटरनेट सर्फिंग करते समय अगर आपको कैल्‍क्‍यूलेटर की जरूरत हो तो आपको केवल एड्रेस बार में 2+2 या जो कुछ भी कैल्‍कुलेशन आपको करनी हो आप बडे आराम से कर सकते हैं 

  • यह एक जबरदस्‍त इकाई कन्वर्टर भी है यह कोण, क्षेत्रफल, मुद्रा या करंसी, ऊर्जा, ईंधन की खपत, कम्‍प्‍यूटर मैमोरी के माञक जैसे बिट, निब्‍बल, आदि साथ ही लंबाई, तापमान, गति, समय के साथ मात्रा और वज़न के साथ-साथ और भी कई प्रकार की इकाईयों को कन्‍वर्ट करता है- सभी ईकाईयों काे देखने के लिये क्लिक करें 



2- फाइल एक्स्प्लोरर

कंप्यूटर में आपको कोई फाइल ढूढनी हो तो आप विन्डोज़ एक्स्प्लोरर का यूज करते हो जो एक फ़ाइल मैनेजर है, विन्डोज़ एक्स्प्लोरर की मदद से ही आप कंप्यूटर में फाइल फोल्‍डर से व्‍यवस्थित कर पाते हो और उन तक अासानी से पहुॅच पाते हो, लेकिन विण्‍डोज में इसके लिये आपको माय कंप्यूटर खोलना पडता है जब वहॉ से अपनी ड्राइव और फोल्‍डर तक पहुॅच पाते हो, यही काम आप गूगल क्रोम से सीधे कर सकते हो। इसके लिये आपको बस एड्रेस बार में टाइप करना है file:///C:/  और एंटर। आप "C" जगह अपनी किसी भी ड्राइव का नाम दे सकते हैं- 




3- आॅडियो वीडियो प्‍लेयर 

  • अब अपने कम्‍प्‍यूटर से कोई भी वीडियो या ऑडियो फ़ाइल माउस से ड्रेग करके इसके एड्रेसबार में ले जाईये अौर छोड दीजिये। गूगल क्रोम किसी भी वीडियो या ऑडियो फ़ाइल को प्‍ले कर सकता है। वह भी वीडियो और ऑडियो कन्‍ट्रोलर के साथ। 
  • इसमें केवल वीडियो ही नहीं ऑडियो फ़ाइलें भ्‍ाी आप इतनी ही अासानी से प्‍ले कर सकते हैं। 

4- पीडीएफ़ रीडर 

अगर आपके पास कोई पीडीएफ़ ईबुक है और लेकिन पीडीएफ़ रीडर नहीं तो कोई बात नहीं गूगल क्रोम में फ़ाइल माउस से ड्रेग करके इसके एड्रेसबार में ले जाईये अौर छोड दीजिये और यह बिलकुल एक पीडीएफ़ रीडर की तरह काम करेगा। 

5- बिना इंटरनेट गेम खेलिये 

आपने देखा होगा जब अापका नेट नहीं चल रहा हाेता है तो आपके क्रोम ब्राउजर में एक छोटा सा डायनासोर दिखाई देता हैं। असल में यह एक गेम है, इसे ख्‍ोलने के लिये कुछ ज्‍यादा नहीं करना है, बस अपने की-बोर्ड का स्‍पेस बार दबाईये और शुरू हो जाईये, यानि बिना इंटरनेट के भी आप इससे टाइमपास कर सकते हैं। 

4 comments: