Tuesday 8 September 2015

कम्‍प्‍यूटर का एक बेहतरीन जादू

जादू यानि मैजिक (Magic) जिसका नाम सुनते ही दिमाग राेमांच से भर जाता है और अगर यह Computer का जादू हो तो फिर कहने ही क्‍या ?


आम तौर पर हम सुनने के बजाय ऑखों देखी पर ज्‍यादा विश्‍वास करते हैं, इसलिये जब हम कोई Computer खरीदने जाते हैं तो उसके हार्डवेयर आदि में बारे में जानकारी लेने के लिये ज्‍यादातर लोग My Computer पर Right Click कर उसकी Properties चैक करते हैं, जहॉ उसके हार्डवेयर सम्‍बन्‍धी जानकारी हमें प्राप्‍त होती है। वहॉ भी ज्‍यादातर लोग Computer के Processor पर ही ध्‍यान देते हैं। जिससे कम्‍प्‍यूटर की क्षमता का पता चलता है।

लेकिन एक ऐसी ट्रिक है जिससे आप दोस्‍तों को आश्‍चर्यचकित कर सकते हैं आप अपने पुराने Pentium4 या DualCore cpu को i3 या i5 में बदल कर दिखा सकते हैं बिना किसी हार्डवेयर या साफ्टवेयर के, जब कि भी कोई आपके Properties चैक करेगा तो उसे वहॉ आपके वही Processor दिखाई देगा, जो आप चाहें आइये जानते हैं कैसे -
  1. Start बटन पर क्लिक कीजिये । 
  2. Run को open कीजिये ।  आप रन कमाण्‍ड को+   R  शार्टकट द्वारा भी चला सकते हैं।
  3. यहाँ Regedit टाइप कीजिये अौर Enter कीजिये। 
  4. Registry Editor Open हो जायेगा। 
  5. Registry Editor  में  HKEY_LOCAL_MACHINE  > Hardware > Discription > System >Centralprocessor > 0को सलैक्‍ट कीजिये, उदा0 के लिये Picture देखें -
 

अब "PROCESSOR NAME STRING" पर Righ Click कर Modify को चुनें और अब जिस प्रोसेसर का नाम देना चाहें दे सकते है, मान लीजिये आपके कम्‍प्‍यूटर में Intel(R) Pentium(R) Dual CPU T2330 @ 1.60GHz सीपीयू लगा है, तो आपको उसका नाम यहॉ दिखाई देगा, लेकिन इसकी जगह आप जो भी नाम यहॉ लिख देगें वह दिखाई देने लगेगा- उदाहरण के लिये आप नीचे दिये गये किसी भी नाम को वहॉ पेस्‍ट कर सकते हैं -
  • Intel® Core™ i7-4860HQ Processor @ 3.60 GHz
  • Intel® Core™ i5-2500S Processor @ 3.70 GHz 
  • Intel® Core™ i3-330M Processor @ 2.13Ghz 
नोट - यह ट्रिक केवल Fun के लिये है, इससे आपके कम्‍प्‍यूटर की क्षमता पर कोई प्रभाव नहीं पडेगा। अगर आप कम्‍प्‍यूटर एक्‍सपर्ट नहीं हैं तो इसे न करें।

Monday 7 September 2015

गूगल क्रोम के 5 मजेदार फीचर


साधारण तौर देखा जाये तो गूगल क्रोम केवल एक वेब ब्राउज़र है जिसकी मदद से आप इंटरनेट का लाभ ले पाते हैं, लेकिन यह अकेला वेब ब्राउज़र नहीं है। तो फिर ऐसा क्‍या है जो इसे दूसरे वेब ब्राउज़र अलग बनता है। वो कौन सी विशेषतायें है तो गूगल क्रोम को वेब ब्राउज़र से कहीं बढकर बनाती है, इसे भीड से अलग करती हैं। ये कैसे आपके इंटरनेट सर्फिंग अनुभव को और भी बेहतर बना सकता है। लेकिन हॉ अगर अापका ब्राउजर पुराना है तो उसे अपडेट जरूर कीजिये। 

1- कैल्‍क्‍यूलेटर और इकाई कन्वर्टर

गूगल क्रोम को गूगल ने बनाया है, इसी वजह से गूगल ने इसमें कुछ खास सर्च फीचर भी जोड दिये हैं जैसे आप कैल्‍क्‍यूलेटर और इकाई कन्वर्टर का प्रयोग आप सीधे-सीधे गूगल क्रोम वेब ब्राउज़र के एड्रेसबार से कर सकते हैं-
  • इंटरनेट सर्फिंग करते समय अगर आपको कैल्‍क्‍यूलेटर की जरूरत हो तो आपको केवल एड्रेस बार में 2+2 या जो कुछ भी कैल्‍कुलेशन आपको करनी हो आप बडे आराम से कर सकते हैं 

  • यह एक जबरदस्‍त इकाई कन्वर्टर भी है यह कोण, क्षेत्रफल, मुद्रा या करंसी, ऊर्जा, ईंधन की खपत, कम्‍प्‍यूटर मैमोरी के माञक जैसे बिट, निब्‍बल, आदि साथ ही लंबाई, तापमान, गति, समय के साथ मात्रा और वज़न के साथ-साथ और भी कई प्रकार की इकाईयों को कन्‍वर्ट करता है- सभी ईकाईयों काे देखने के लिये क्लिक करें 



2- फाइल एक्स्प्लोरर

कंप्यूटर में आपको कोई फाइल ढूढनी हो तो आप विन्डोज़ एक्स्प्लोरर का यूज करते हो जो एक फ़ाइल मैनेजर है, विन्डोज़ एक्स्प्लोरर की मदद से ही आप कंप्यूटर में फाइल फोल्‍डर से व्‍यवस्थित कर पाते हो और उन तक अासानी से पहुॅच पाते हो, लेकिन विण्‍डोज में इसके लिये आपको माय कंप्यूटर खोलना पडता है जब वहॉ से अपनी ड्राइव और फोल्‍डर तक पहुॅच पाते हो, यही काम आप गूगल क्रोम से सीधे कर सकते हो। इसके लिये आपको बस एड्रेस बार में टाइप करना है file:///C:/  और एंटर। आप "C" जगह अपनी किसी भी ड्राइव का नाम दे सकते हैं- 




3- आॅडियो वीडियो प्‍लेयर 

  • अब अपने कम्‍प्‍यूटर से कोई भी वीडियो या ऑडियो फ़ाइल माउस से ड्रेग करके इसके एड्रेसबार में ले जाईये अौर छोड दीजिये। गूगल क्रोम किसी भी वीडियो या ऑडियो फ़ाइल को प्‍ले कर सकता है। वह भी वीडियो और ऑडियो कन्‍ट्रोलर के साथ। 
  • इसमें केवल वीडियो ही नहीं ऑडियो फ़ाइलें भ्‍ाी आप इतनी ही अासानी से प्‍ले कर सकते हैं। 

4- पीडीएफ़ रीडर 

अगर आपके पास कोई पीडीएफ़ ईबुक है और लेकिन पीडीएफ़ रीडर नहीं तो कोई बात नहीं गूगल क्रोम में फ़ाइल माउस से ड्रेग करके इसके एड्रेसबार में ले जाईये अौर छोड दीजिये और यह बिलकुल एक पीडीएफ़ रीडर की तरह काम करेगा। 

5- बिना इंटरनेट गेम खेलिये 

आपने देखा होगा जब अापका नेट नहीं चल रहा हाेता है तो आपके क्रोम ब्राउजर में एक छोटा सा डायनासोर दिखाई देता हैं। असल में यह एक गेम है, इसे ख्‍ोलने के लिये कुछ ज्‍यादा नहीं करना है, बस अपने की-बोर्ड का स्‍पेस बार दबाईये और शुरू हो जाईये, यानि बिना इंटरनेट के भी आप इससे टाइमपास कर सकते हैं। 

गूगल ट्रांसलेट से अपने फोन कैमरा को बनायें जादूई कैमरा

गूगल ट्रांसलेट को तो आप जानते ही हैं, यह गूगल की सबसे काम की एप्‍लीकेशन है, यह दुनियाभर की ज्‍यादातर भाषाओं को ट्रांसलेट करने में सक्षम है। आपमें से ज्‍यादातर लोग अपने कंप्यूटर और मोबाइल पर गूगल ट्रांसलेट जरूर उपयोग करते होगें। लेकिन अभी हाल ही में गूगल ट्रांसलेट की नई एप्‍लीकेशन लॉच हुई है, जो आपके फोन कैमरा को बनायें जादूई कैमरा में बदल देती है। कैसे ? आईये जानते हैं - 

गूगल ट्रांसलेट अब तक ऑनलाइन और ऑफलाइन ट्रांसलेट करने के लिये उपलब्‍ध था, लेकिन अब आप गूगल ट्रांसलेट की नई एप से चलते फिरते वीडियो में रीयल टाइम ट्रांसलेट कर पायेगें। अगर अाप कहीं बाहर गये हैं और वहॉ कोई होर्डिग लगा है तो बस आप अपने गूगल ट्रांसलेट ओपन कीजियें, इसमें आपको रीयल टाइम में होर्डिग को ट्रांसलेट कर देगा, वह भी आपकी अपनी भाषा में। चाहे वह इंगलिश से हिंदी हो या और कोई भाषा हो। गूगल ट्रांसलेट की यह नई ऐप किसी फिल्म के विजुअल इफेक्ट की तरह काम करती है। जिससे आपका फोन कैमरा लगभग जादूई इफेक्ट पैदा करता है। अधिक जानकारी लिये यह वीडियो देखिये -  

कंप्‍यूटर से मोबाइल पर हिंदी में करो एसएमएस

अगर अाप एक ऐसी साइट खोज रहे हैं जो आपको कंप्‍यूटर से मोबाइल पर हिंदी में एसएमएस करने की सुविधा प्रदान करें तो समझिये आपकी ख्‍ाोज पूरी हो गयी है, एक ऐसी साइट है जो कंप्‍यूटर से मोबाइल पर हिंदी में एसएमएस करने की सुविधा के साथ-साथ आपको फ्री रीचार्ज भी उपलब्‍ध कराती है - 


वेटूएसएमएस भारत की फ्री एसएमएस भेजने वाली सबसे लोकप्रिय वेवसाइट है, यह अग्रेंजी के साथ-साथ कई भारतीय भाषओं में भी एसएमएस कर सकते हैं। 

कैसे करें हिंदी में एसएसएस

  • यहॉ क्लिक करे वेटूएसएमएस साइट पर जाईये।
  • अपनी सामान्‍य जानकारी देकर एकाउन्‍ट बनाईये। 
  • यहॉ आपको लैंग्वेज एसएमएस का टैब दिखाई देगा इस पर क्लिक कीजिये। 
  • आप मोबाइल नंबर वाले बाक्‍स में जिसको एसएसएस भेजना है उसका नंबर टाइप कीजिये। 
  • अब आपको जिस भाषा में आपको एसएमएस भेजना है उसको सलेक्‍ट कीजिये यहॉ हिन्दी के अलावा तेलुगु, तमिल, उर्दू, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, मराठी और नेपाली भाषा का विकल्‍प भी उपलब्‍ध है। 
  • अब मैसेज बॉक्‍स में मैसेज टाइप कीजिये। 
  • इसमें टाइप करना बहुत अासान है जैसे अगर अापको टाइप करना है "आप कैसे हैं" तो बस टाइप कीजिये app kese hai बस हो गया। 
  • अब सेंड बटन पर क्लिक कीजिये और हिंदी का मान बढाईये।

कैसे करें विंडोज 10 को अनइंस्टॉल

भारत में लाखों यूजर्स ने विंडोज 10 का अपग्रेड ले तो लिया है लेकिन बहुत से यूजर्स अभी इससे खुश नहीं हैं, सभी की अलग-अलग वजह है किसी के सिस्‍टम की स्‍पीड स्‍लो हो गयी है या किसी के सिस्‍टम में यूनिकोड काम नहीं कर रहा है, अगर आप भी इसे अनइंस्टॉल करना चाहते हैं तो यह रहा तरीका - 


  • विंडोज 10 को अनइंस्टॉल करने के लिये स्‍टार्ट बटन पर क्लिक कीजिये और सेटिंग पर जाईये




  • सेटिंग में अापको अपडेट और सिक्‍योरिटी का आप्‍शन दिखाई देगा इस पर क्लिक कीजिये
  • अपडेट और सिक्‍योरिटी में आपको विंडोज अपडेट, बैकअप और रिकवरी जैसे कई ऑप्‍शन दिखाई देगें यहॉ रिकवरी पर जाईये


  • अगर आप अपने पुराने ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर वापस जाना चाहते हैं तो गो बैक टू विंडोज को सलेक्‍ट कीजिये हॉ लेकिन ध्‍यान रहे यह विडोंज 10 अपग्रेड करने के केवल 1 महीने बाद तक काम करेगा उसके बाद आपको अगर अापको विडोंज 10 से छुटकारा पाना है तो आपको सिस्‍टम फारमेट ही करना होगा।

वीडियो की स्‍पीड कम या ज्‍यादा कीजिये

यूट्यूब में प्‍ले होने वाला वीडियो वैसे तो अपनी सामान्‍य स्‍पीड पर ही चलता है, लेकिन अगर आप उसकी स्‍पीड बढना या घटना चाहते हैं तो सेंटिग आइकन पर क्लिक कीजिये, यहॉ आपको स्‍पीड का अाप्‍शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक कीजिये मनचाही स्‍पीड पर अपने वीडियो को प्‍ले कीजिये।



जाने फ़ोल्डर ऑप्शन के बारे में

विंडोज 7 में फ़ोल्डर को मैनेज करने के कई सारे विकल्‍प दिये गये हैं, जिनसे आप अपने फ़ोल्डर को और भी अच्‍छे तरीके से मैनेज कर सको, जिसमें फोल्‍डर को हाइड करना, फोल्‍डर में सर्च करना तथा सिंगल क्लिक में फोल्‍डर को खाेलने जैसे आप्‍शन मौजूद हैं, तो आईये जानते हैं फ़ोल्डर ऑप्शन के बारे में - 


विंडोज 7 में फ़ोल्डर ऑप्शन का यूज करने के लिये -

  • माय कंप्‍यूटर को ओपन कीजिये।
  • आर्गनाइज मेन्‍यू को खोलिये। 
  • फोल्डर एंड सर्च ऑप्शन पर जाइये। 

  • फोल्डर ऑप्शन विंडो ओपन हो जायेगी यहॉ आपको तीन टैब दिखाई देगें, जनरल, व्‍यू और सर्च। 
  • जनरल टैब पर क्लिक कीजिये। 

  • यहॉ Browse folders में आपको दो रेडियो बटन दिखाई देगें। 
  • अगर अाप चाहते हैं कि आप अगर किसी फोल्‍डर पर क्लिक करें और वह उस विंडो में खुले तो पहले वाले यानि Open each folder in the same window पर क्लिक कीजिये। 
  • और अगर आप चाहते हैं कि आप किसी फोल्‍डर पर क्लिक करें अौर वह अलग से दूसरी विंडो में खुले तो दूसरे रेटियो बटन यानि Open each folder in its own window को सलेक्‍ट कीजिये। 
  • अब बारी आती है दूसरे अाप्‍शन की यानि Click items as follows की। 
  • अामतौर पर फ़ोल्डर, फाइल या एप्‍लीकेशन माउस की डबल क्लिक करने से खुलता है अगर आप चाहते हैं कि यह केवल सिंगल क्लिक से खुले तो आप Single-click to open an item को सलेक्‍ट कीजिये।  
  • अब बात करते है तीसरे अाप्‍शन Navigation pane की। अगर अाप Show All Flolders और Automatically expand to current folder वाले चैकबॉक्‍स बटन पर टिक करते हैं तो विंडोज एक्‍सपोअर में किसी भी फ़ोल्डर पर क्लिक करते ही उसके अंदर के सारे सब फ़ोल्डर दिखाई देने लगेंगे। 
  • और हॉ यह सभी आप्‍शन एप्‍लाई करने के लिये आेके पर क्लिक करना ना भूलें। 

एंड्रॉयड फोन काे बनाईये इंटरकॉम और वॉकी टॉकी

मान लीजिये लीजिये आप छत पर टहल रहे हैं और आपको नीचे से कुछ मॅगाना है, तो इसके लिये या तो आप आवाज देंगे या मोबाइल पर एक कॉल करेगें। लेकिन अगर आपके पास एक वॉकी टाॅकी हो तो काम और भी अासान हो जायेगा बिना पैसे खर्च किये आप बात कर पायेगें। ये काम आप अपने एंड्रॉयड फोन काे इंटरकॉम और वॉकी टॉकी में बदल कर सकते हैं। कैसे ? आईये जानते हैं -


एंड्रॉयड फोन काे बनाईये इंटरकॉम और वॉकी टॉकी में बदलने के लिये -

  • आपको गूगल प्‍ले स्‍टोर से इंटरकॉम फॉर एंड्रॉयड एप्‍लीकेशन डाउनलोड करनी होगी। 
  • ध्‍यान दीजिये यह एप्‍लीकेशन दोनों फोन में होनी चाहिये। 
  • इसके बाद अापको बस दोनों मोबाइल को पेयर कीजिये। यह बहुत आसान है। 
  • इंटरकॉम फॉर एंड्रॉयड एप्‍लीकेशन आपके एंड्रॉयड फोन को एक साधारण वॉकी टॉकी (दो तरह रेडियो) में बदल देता है।
  • इसके लिये इंटरनेट की जरूरत कोई जरूरत नहीं है। यह केवल वाई-फाई और ब्‍लूटूथ का प्रयोग करता है।
  • साथ ही इसके लिये किसी प्रकार के रजिस्‍ट्रेशन की कोई अावश्‍कता भी नहीं है। 
  • आप इससे 100 मीटर / 238 फुट के दायरे में बात कर सकते हैं।
  • चूंकि यह एप्‍प इंटरनेट का यूज नहीं करती है इससे अापको डेटा बर्बाद नहीं होगा।